शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

नेटबॉल को छोड़ एक्ट्रेस बन गई प्राची

मुंबई। इंडियन बास्केटबॉल स्टार और इंडियन नेटबॉल की पूर्व कैप्टन प्राची तेहलान ने अब खेल को अलविदा कह दिया है और वह ऐक्ट्रेस बन गई हैं। प्राची की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश प्राची तेहलान ने साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडियन नेटबॉल टीम की कैप्टन रही थीं। प्राची ने अपने स्पोर्ट्स करियर में कई मेडल और चैंपियनशिप्स जीती हैं।


इनमें 54वें नैशनल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल शामिल हैं। प्राची तेहलान ने स्पॉन्सरशिप नहीं मिलने और भारतीय महिला खिलाडिय़ों को कम मिलने वाले मौकों को देखते हुए अपने उभरते हुए स्पोर्ट्स करियर पर ब्रेक लगा दिया। प्राची ने गेम्स छोड़कर ऐक्टिंग में हाथ आजमाया। उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी सीरियल दिया और बाती हम से किया। इसके बाद प्राची को टीवी सीरियल इक्यावन में लीड रोल मिला। प्राची ने अर्जन औऱ बेलासर जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। प्राची अब मलयालम पीरियड ड्रामा फिल्म ममंगम में सुपरस्टार ममूटी के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...