गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

नशा तस्करी खत्म करने के लिए चलाए अभियान

चंडीगढ़। प्रदेश में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया गया है।


हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे सबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर भी जानकारी दी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि नशे की आपूर्ति नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय के ईमेल secttdrugs.pol@hry.gov.in पर भी प्रदान की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा।


उन्होंने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...