शनिवार, 14 दिसंबर 2019

नकली सफाई को झूठ का चश्मा:अखिलेश

अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट 
लखनऊ। नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।


अखिलेश यादव ने इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुंचें।भाजपा सरकार की नीतियों को आइना दिखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहाकि वर्तमान भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों की वजह से देश जल रहा है जिसके कारण जापान के प्रधानमंत्री तक ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। ऐसे में बार-बार वैश्विक छवि को सुधारने का दावा करने वाला प्रधान जी इस मुद्दे पर अपनी राय कब देंगे?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...