शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

मुरझाई मुस्कान के साथ एसपी की विदाई

कानपुर। एसपी साउथ रवीना त्यागी को इस तरह विदाई दी गयी मानों किसी दुल्हन की विदाई की जा रही हो। जिसमें लोगों की आँखों आंसू भी झलक रहे थे, तो चेहरे में मुरझाई सी मुस्कान भी रही थी। वहीँ ढोल बाजों की गूंज ने समा बाँध रथा था। जिसके बीच फूलों से सजी हुई कार में बैठी एसपी साऊथ रवीना त्यागी भी आँखों में आंसू भरें विदा हो चली थी। रवीना त्यागी का पद से तबादला करते हुए सीबीसीआईडी के अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया गया है।


शासन के आदेशानुसार एसपी साऊथ ने अपना पदभार छोड़ते हुए विदाई कर ली जिसके चलते जैसे ही रवीना अपना कार्यालय छोड़ने जा रहीं थी तभी कानपुर साऊथ सिटी के सभी थानेदारों समेत क्षेत्राधिकारी व अधिकतर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और ढोल बाजों के साथ अपने अधिकारी को सलामी दी। सलामी जो नजारा था वह काफी दिलचस्प था। क्योंकि कुछ थानेदारों ने रवीना त्यागी के सामने भावकुता जताई, तो वह खुद मायूस सी हो गयी। जिसका मुख्य कारण एसपी रवीना त्यागी का कार्य करने का वह तरिका, जिसमें वह अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्ण तरीके से निभाते हुए, एक परिवार की तरह संजोय कर रखती थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...