मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

मनाली जा रही छात्रों से भरी बस पलटी

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में छात्रों से भरी बस पलट गई। हादसें के दौरान 51 छात्रों सहित दो अध्यापक व दो गाईड मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह बस एक टूरिस्ट बस थी जिला बिलासपुर के साथ लगते गंबरोला से समीप यह हादसा पेश आया हुआ है। हासदे को देखते ही आस पास से लोगों ने घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि केरल के एमईएस आर्टस एंव कालेज छतमंगलम कालीकट जिला के छात्रों ने बस को हायर किया हुआ था। और न्यू इयर मनाने के लिए मनाली जा रहे थे। जब उक्त स्थान पर पहुंचे तो बस का टायर पंचर होने के कारण चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसें में कए छात्रा की बाजू टूटी है व एक लड़की की बाजू में काफी चेटे आर्ठ है हादसे में तीन छात्रों की हलात देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...