शनिवार, 7 दिसंबर 2019

मैन ऑफ द मैच,वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

हैदराबाद! हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए धमाकेदार टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे कप्तान विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी ने बौना साबित कर दिया। फैन्स के बीच 'किंग कोहली' नाम से मशहूर भारतीय कप्तान ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। विनिंग पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर:टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 12वां मौका था जब उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही विराट ने टी-20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर कर लिया है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और विराट के नाम संयुक्त रूप से यह रेकॉर्ड हो गया है। दोनों के नाम यह सम्मानित अवॉर्ड 12-12 हैं। इस लिस्ट में अगला नंबर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का है, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया है।


रोहित के नाम हैं 9 अवॉर्ड:भारतीयों की बात करें तो इस फॉर्मेट में हिटमैन रोहित शर्मा ने 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। उनके बाद ऑलराउंडर युवराज सिंह का नंबर आता है, जिन्होंने 58 मैचों में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया।


कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर:उल्लेखनीय है कि इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन था। उनके और राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई, जिसने 207 रनों के लक्ष्य का आसान कर दिया। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की रेकॉर्ड जीत भी है। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...