मुंबई! कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज मौजूदा कंटेस्टेंट्स हैं! दर्शकों ने पहले इन दोनों कंटेस्टेंट्स की दोस्ती देखी थी, अब वहीं दर्शक इन दोनों की दुश्मनी के भी गवाह हैं! हर एक मौके पर आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं! बीते एपिसोड में देखने को मिला की कप्तानी की दावेदारी के लिए हुए टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को धक्का दिया था! जिसके बाद काफी हंगामा मचा था! बिग बॉस ने भी इसके लिए सिद्धार्थ शुक्ला की निंदा की थी और दंड स्वरूप उन्हें घर से बेघर होने के लिए दो हफ्तों के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया!
अब, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया आसिम की बातों को गलत ठहराते हुए अपनी बातें रखती नजर आईं! काम्या पंजाबी ने कहा कि आसिम को बात करने के दौरान अपनी जुबान पर काबू रखने की जरूरत हैं, और कुछ कहते समय उचित शब्दों का चयन करना चाहिए है! सिद्धार्थ और असीम की एक हालिया लड़ाई में, काम्या ने बेहद तल्खी भरे ट्वीट में महिलाओं को 'कमजोर' कहने पर आसिम की बातों से नाराजगी जाहिर की है! बात करें आसिम की तो आसिम फिलहार शो के अंदर हिमांशी खुराना के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं! हालिया एपिसोड में अपनी प्रेम कहानी को और आगे ले जाते हुए आसिम रियाज, हिमांशी खुराना से कहते हैं कि वह उनकी जिंदगी में आईं इसके लिए वह आसिम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं! आसिम ने बताया हिमांशी के साथ रहने पर जो वाइब्स आती हैं! उसके वह हमेशा उनके आसपास रहना चाहेंगे. हिमांशी मजाक करती हैं! और आसिम से कहती हैं! इस तरह लोग उन्हें 'मजनू' कहेंगे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.