रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
प्रदीप पाठक
बलरामपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सपन्न हुई। इस बैठक में शासन द्वारा निर्धारित 09 धाराओं के तहत नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोष वेव पोर्टल पर वर्तमान में फीड/अपलोड किये गये कुल 22 प्रकरण जिला संचालन समिति के स्तर पर प्राप्त हुआ। जिनका निस्तारण समिति द्वारा किया जाना था। मुख्य विकास अधिकारी के निदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र द्वारा निर्धारित एजेण्डा की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जिसमें समिति के सदस्यगणों के योजना एवं उक्त प्रकरणों के बारे में विस्तृत रूप से केस टू केस चर्चा की गयी। समिति द्वारा प्रत्येक प्रकरणों के अवलोकनोपरान्त कुल 18 प्रकरणों में पीड़िताओं को आर्थिक राहत क्षति पूर्ति दिये जाने की स्वीकृत प्रदान की गयी तथा 04 प्रकरण अपात्र पाये जाने के कारण समिति द्वारा अस्वीकृत/निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार उक्त 22 प्रकरणों का निस्तारण जिला संचालन समिति बलरामपुर द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी, एमपी सिंह, सीएमएस महिला डा0 प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि रमाशंकर यादव, जिलाधिकारी, बलरामपुर द्वारा नामित सदस्य डा0 नागेन्द्र सिंह, अनुराग द्विवेदी, प्रतिनिधि जिला विज्ञान अधिकारी प्रतिनिधि, मनोज कुमार प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजनीश कुमार सिन्हा प्रतिनिधि ल जिला अग्रणी बैंक इलाहाबाद, राजेन्द्र बहादुर, सुनील कुमार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.