बुधवार, 4 दिसंबर 2019

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं

वाराणसी! कचहरी स्थित सर्किट हाउस में की जा रही महिला जन सुनवाई! राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे के नेतृत्व में की जा रही महिला जन सुनवाई! अपनी फरियाद लेकर सर्किट हाउस पहुंची शहरी और ग्रामीण महिलाएं! अधिकतर मामलों में महिला उत्पीडन के मामले सामने आए।इस दौरान महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने पीडीत महिलाओं को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वसन दिया।


जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग सदस्य मीना चौबे सहित  सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह,जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहें। 


मोहम्मद कैफ़


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...