सोमवार, 2 दिसंबर 2019

'महादेव' मंदिर में नौ-कुंडीय, शतचंडी यज्ञ

अताउल मुस्तफ़ा शाह


बलरामपुर! जनपद बलरामपुर क्षेत्र के विकासखंड रेहराबाजार में प्राचीन महादेव जी मन्दिर प्रांगण मे 8 दिवसीय नौ कुण्डीय शत चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, धार्मिक वेदमंत्रो के बीच 108 कलश लेकर महिलाओ/बेटियो ने बाजार के माँ भद्रकाली मन्दिर, हनुमान गढी, आदि प्रमुख मन्दिर होते हुए! धार्मिक जयघोष के बीच स्थानीय कुआँना नदी के सुन्दरघाट के पवित्र जल से कलश भरकर लाकर वेदमंत्रो के बीच शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। आयोजक मण्डल के अवध नरेश द्विवेदी, राधेश्याम दूबे, उमानाथ दूबे, कमलाकांत दूबे, बासदेव दूबे  आदि ने बताया कि आठ दिवसीय नौ कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ मे मथुरा वृंदावन से आये कथाबाचक मधुर गोपाल दास जी शास्त्री के द्वारा भक्तमयी प्रवचन प्रतेक दिवस शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक धार्मिक प्रवचन किया जायेगा महा यज्ञ मे सुबह सात बजे से नौ बजे तक पूजा व हवन धार्मिक पंडितो द्दारा कराया जायेगा। कार्यक्रम मे सुशील दूबे ,राजेश दूबे ,राकेश दूबे ,पंकज दूबे, रमेश दूबे, पीयूष दूबे, शक्ति त्रिपाठी, दीपक तिवारी, घनश्याम सिंह, सुरेन्द्र दूबे आदि क्षेत्र वासियो का सहयोग सराहनीय रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...