घंटाघर मछली-मंडी के अंदर फ़ूड डिपार्टमेंट का छापा
हैदर अली
गाजियाबाद! फ़ूड डिपार्टमेंट गाजियाबाद को मिल रही लगातार शिकायत के आधार पर फ़ूड डिपार्टमेंट के चीफ एनएनझा द्वारा व उनकी टीम घंटाघर स्थित मछली-मंडी में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे! जहां पर तीन दुकानों को बिना लाइसेंस के पाया गया! जिसमें फिरोज चिकन, शाहनवाज चिकन, कयूम चिकन नाम की दुकानों पर मानकों के अनुरूप कार्य नही हो रहा था और बिना लाइसेंस के यह लोग चिकन को बेच रहे थे! जिनकी शिकायत लगातार फूड डिपार्टमेंट को मिल रही थी! आज कार्रवाई की गई, जिसमें 80 किलो चिकन डिस्ट्रॉय किया गया और दुकानों को सीज करने के बाद हिदायत दी गई कि अगर दुकान दोबारा खुली दिखाई दी तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी! इसी क्रम में और दुकानों को भी चेक किया गया और उनकी भी जांच की गई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.