बुधवार, 18 दिसंबर 2019

लोनी में बेरोकटोक बन रहे हैं फर्जी डॉक्यूमेंट

लोनी में आइए बेखौफ होकर पैसे दे फर्जी डाक्यूमेंट्स बनवाई है


 सचिन विसौरिया


गाजियाबाद! भारत सरकार देश में चाहे एनआरसी लागू करें या नागरिक संशोधन बिल! किसी भी व्यक्ति को डाक्यूमेंट्स ना होने की वजह से घबराने की आवश्यकता नहीं है! क्योंकि लोनी के इंद्रपुरी क्षेत्र में श्री बालाजी नाम से फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाने की दुकान खुल गई है! जहां 350 रूपए लेकर आधार कार्ड बनाया जा रहा है व 1000 रूपए लेकर पहचान पत्र बनाया जा रहा है! किसी भी सरकारी संस्था को धोखा देने के लिए यह दोनों डाक्यूमेंट्स काफी हैं! जिस किसी भाई के पास ना हो, वह लोनी में आकर संपर्क कर सकते हैं! वह फर्जी डाक्यूमेंट्स बनवा सकते हैं! क्योंकि लोनी ही वह नगरी है जहां सभी प्रकार के अवैध कारोबार खुले रुप से प्रशासन की मदद के बाद किए जा सकते हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...