रविवार, 8 दिसंबर 2019

लखनऊ में दिनदहाड़े लूट, गोली मारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुटखा व्यापारी को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। गोली की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आस-पास के लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गणेशगंज थाना नाका निवासी 45 वर्षीय राजीव मिश्रा पुत्र मुरारीलाल बाजारखाला के तिलक नगर में नवीन गुप्ता की सिरगेट की दुकान पर काम करते हैं। शनिवार राजीव मिश्रा अपनी स्कूटी से अमीनाबाद एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे ।


उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने राजीव मिश्रा को गोली मार दी, और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि राजीव मिश्रा को एक गोली बाएं हाथ व एक गोली दाहिने पैर में लगी है। राजू मिश्रा को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 12 लाख रुपये थे। वहीं घटनास्थल पर एडीजी जोन लखनऊ एसएन सावत औए एसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...