फर्जीवाड़े के तहत किया गया 5 बीघा 6 विस्वा का बैयनामा
अब बिजलैंस में शिकायत के बाद फर्जीवाडा करने वालों में मचा हड़कम्प
सिरमौर। करीब 20 सालों से लापता भूमि मालिक की 5 बीघा 6 विस्वे जमीन मिलीभगत व फर्जीवाड़े के तहत बैयनामा करा ली गई है। हैरानी की बात यह कि मामला उपायुक्त सिरमौर के संज्ञान में लाने और स्टे होने के बावजूद भी भू-माफिया कलाकारों ने असली जमीन स्वामिनी की जगह नकली दस्तावेज एवं नकली मालिक पेश करके भूमि का बैयनाम किए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसकी गहन जांच बारे अब शिकायतकर्ता ने विजलैंस के अधिकारियों से दूध का दूध, पानी का पानी करने की गुजारिश की है।दस्तावेजों की बारीकी जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि बैयनामा के साथ जो फोटो है वह सुनहरी देवी का न होकर किसी और औरत का है जिसका प्रमाण साथ लगे आधार कार्ड से भी मिलता है जो सनोहरो देवी पत्नी श्री बदर सिंह गांव खनौर नरमेला, सनोरा राजगढ़ जिला सिरमौर हि.प्र. का है। आरोप है कि इस बैयनामा को रधुबीर सिंह वार्ड मैम्बर ने फर्जी तौर पर भारी रकम लेकर शिनाख्त किया है यानि कि लापता सुनहरी देवी से मिलते-जुलते नाम सनोहरो देवी को पेश करके फर्जी तरीके से बैयनामा कराया गया है।
आरोप है कि इस बात की शिकायत उपायुक्त सिरमौर के समक्ष से की गई। जिसमें उन्होंने 3 अप्रैल 2019 को एसडीएम पांवटा को मामले में संज्ञान लेकर गहन छानबीन करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा हल्का पटवारी ने इंतकाल नम्बर 804 दिनांक 4/8/2019 को दर्ज किया था जिसके बाद बजरिये नोट खसरा नम्बर 506 पर स्टे अंकित कर दिया गया था व इसमें स्पष्ट तौर से यह दर्शाया गया है कि इस बैयनाम के आधार पर तादादी 5 बीघा 6 बिस्वा का इंतकाल स्वीकार बकाया है जैसा कि नकल जमाबंदी साल 2012-13 के दूसरे पेज पर दर्शाया गया है। परन्तु उस समय तहसील आफिस में नायाब तहसीलदार ने स्टे लगी भूमि का इंतकाल 4/4/2019 को तस्दीक कर दिया।
इस प्रकार जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत सुनहरी देवी की 5 बीघा 6 बिस्वा जमीन हड़प ली गई जिसकी लिखित शिकायत सबूतों के साथ बिजलैंस नाहन में की गई है जिसके बाद फर्जीवाडा करने वाले, फर्जी गवाह, मोटी रकम लेकर शिनाख्त करने वाले तथा फर्जी तरीके से जमीन हथियाने वालों में हड़कम्प मच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.