गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला जुलूस

शिवम शुक्ला 


चित्रकूट! जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश आवाहन पर तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा है। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा कि गन्ना किसानों की बकाया धनराशि तत्काल देकर समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये। पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमें वापस लें। किसानों को जरिए नोटिस मुकदमा दर्ज करने के पूर्व सूचित करें। पराली की सरकारी खरीद हो। अन्ना पशुओं के लिए समुचित प्रबंध कराकर सक्षम अधिकारी निरीक्षण करें। जिससे किसानों की फसलें बच सके। इस मौके पर माताबदल, अवधेश करवरिया, नीरू गुप्ता, अजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुरारीलाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...