शनिवार, 7 दिसंबर 2019

किन्नर प्रत्याशी जुटी चुनाव प्रचार-प्रसार में

कोरबा! नामांकन की प्रक्रिया कल पूरी होने के बाद जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है! शहरी सत्ता का यह मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है! हालांकि इस बार कितने चुनावी योद्धा मैदान में है! यह नाम वापसी के बाद ही तय हो सकेगा! बावजूद इससे पहले ही सियासी दलों के अधिकृत और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार अपने वार्डो में शुरू कर दिया! प्रचार के लिए निकलने वालो में वार्ड क्रमांक 02 साकेत नगर से कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार मालती किन्नर उर्फ़ दिनेश मालती भी शामिल है!


प्रत्याशी मालती ने चर्चा की शुरुआत में छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, शासन में राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल व मौजूदा महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल का आभार जताया है! उन्होंने कहा जिले के बड़े नेताओ ने उनपर फिर से एकबार भरोसा जताया है! इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती है! वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगी! उन्हें इस बात की भी बेहद ख़ुशी है की मौजूदा चुनाव में वह राज्य की अकेली किन्नर प्रत्याशी है! जिसे देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी ने पार्षद का टिकट दिया है!


दिनेश मालती ने बताया की पूर्व की तरह ही इस बार भी उन्हें वार्ड के आम मतदाताओं और लोगो का अभूतपूर्व समर्थन हासिल हो रहा है! वह आज से प्रचार- प्रसार पर निकल पड़ी है! उन्हें पूरी उम्मीद है की निगम में इस बार कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनकर पहुंचेंगे और लगातार तीसरी बार निगम की सत्ता कांग्रेस के हाथ में होगी! उनका मानना है की वार्ड में बुनियादी समस्याएं बनी हुई है! इनका निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी! वह कम वक़्त पर ही सघन जनसम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचकर उनसे सीधी चर्चा कर पाए यह उनकी कोशिश होगी!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...