सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। गाय गंगा और गायत्री की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भले ही चुनाव के समय गौशाला का फीता काट ले । लेकिन हकीकत सिर्फ राजनीति ही साबित होती है । जब रायबरेली कार्यालय के नीचे 8 दिन से एक गाय तड़पती रही और किसी भाजपाई की नजर उस बेजुबान गौवंश पर नहीं पड़ी।
मामला भाजपा के जिला कार्यालय के नीचे का है । सुपर मार्केट में भाजपा का जिला कार्यालय है और नीचे 8 दिन से इस ठंड में एक गाय तड़प रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भाजपा के नेता उसके सामने से गुजर जाते हैं लेकिन उसकी सुध तक नहीं लेते हैं।
यह वही भाजपा के नेता है जिन्होंने चुनावों के समय गौशालाओं में रेट कार्पेट बिछाकर लखनऊ के नेताओं को बुलाकर फीता कटवाया था । उस समय गाय को मानने वाली जनता को ऐसा की अब गाय सुरक्षित होगी क्योंकि गाय गंगा गायत्री की बात करने वाले भाजपा की सरकार में बैठे लोग और जिले में काम करने वाले उनके कार्यकर्ता गायो की रक्षा करेंगे और उसको सुरक्षित रखेंगे।लेकिन तस्वीर कुछ और ही नजर आती है जब लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गौशालाओं का फीता काटने तक की बातें सिर्फ औपचारिकता तक रह जाती हैं।
भाजपा के जिला कार्यालय के बगल में तड़प रही गाय इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के नेताओं को गाय गंगा गायत्री से कोई सरोकार नहीं है। उनकी राजनीति ही उनके लिए सब कुछ है तभी उस बीमार गाय के बगल से निकल के ऊपर अपने कार्यालय में जाने वाले नेताओं की नजर इस पर नहीं पड़ी। इस हरकत से स्थानीय दुकानदारों ने भी नाराजगी जताई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.