शनिवार, 7 दिसंबर 2019

केले की टेप आकृति, 85.81 लाख में बिकी

रोम! दीवार पर टेप से चिपके एक केले (Banana)की कलाकृति इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इसमें एक केले को डक्ट टेप (Tape)से चिपकाया गया है। सबसे अजीब बात तो ये है कि इस केले को 85.81 लाख रुपए में बेचा गया। हालांकि,ये नहीं बताया गया है कि ये केला कितने दिन में खराब हो जाएगा। इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन (Maurizio Catalan)ने बनाया है। कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने वाले किसी स्कल्पचर को बनाने की सोच रहे थे, जो उन्हें हमेशा प्रेरणा दें। उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया। इसके बाद असली केले को टेप लगाकर प्रदर्शित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...