मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

कव्वालीस कार से 4 की मौत 2 घायल

कानपुर! घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत जहांगीराबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार क्वालिस कार कोहरे (Fog) के चलते रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई! जिससे क्वालिस में बैठे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई! जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! सभी मृतक और घायल रिश्तेदार हैं! बता दें कि क्वालिस में सवार लोग कानपुर के कुली बाजार के रहने वाले हैं जो छतरपुर से गमी में शिरकत कर लौट रहे थे! जहांगीराबाद के पास घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार क्वालिस अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई! जिसके चलते गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सीएचसी पतारा भेज दिया! जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया! पुलिस ने मृतको के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...