कार में सेक्स कर रहे एक कपल को गोलियों से भून दिया गया और चोर उनकी SVS लेकर फरार हो गए! ये घटना यूक्रेन के गुटिरिवका नाम की जगह में हुई! इस मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास और सह आरोपी को 12 साल की जेल की सजा सुनाई है!
पोल्तावा रीजनल कोर्ट में बताया गया कि कपल हफ्ते के कुछ खास दिनों में उस जगह पर जाया करता था! अपराधियों को ये बात पता थी! और एक दिन घात लगाकर उन्होंने हमला कर दिया! रिपोर्ट के मुताबिक, एन्ड्रीव ने यूरी के सिर में गोली मारी थी! और फिर उनकी प्रेमिका से अपने सोने के गहने देने को कहा था! जैसे ही उन्होंने गहना दिया, उन्हें भी सिर में गोली मार दी गई! घटना के बाद आरोपी कार को घर ले गए और अपने गैरेज में छिपाकर रखा! घटना के 1 साल बाद एन्ड्रीव ने कार के पार्ट्स को ऑनलाइन बेचने की कोशिश, इसके बाद पुलिस को मामले का पता चला!
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता रसलन बिरयुकोव ने कहा कि गोली मारने के बाद चोरों ने कपल को जिंदा दफना दिया था! दफनाए जाने के दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे! जून 2016 में हुई घटना के 1 साल बाद जब चोरों ने के पार्ट्स अलग-अलग बेचने शुरू कर दिए तो उनका अपराध उजागर हुआ! पुलिस ने 36 साल के रसलन क्लेमेन्चुक और 39 साल के गेन्नेडी एन्ड्रीव को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने पिछले हफ्ते गेन्नेडी एन्ड्रीव को आजीवन जेल की सजा सुनाई, जबकि क्लेमेन्चुक को 12 साल की सजा दी गई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.