सुलतानपुर! जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गन्दगी पाये जाने पर तीन सफाई नायकों को निलंबन तथा शहर के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन मैरिज लाॅन संचालकों को भी नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये, जो सड़क पर गन्दगी फैलाते हैं।
प्रातः 09 बजे जिलाधिकारी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निकली। उन्होंने अमहट गोराबारिक से बस स्टैण्ड तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में कई जगह कूड़े करकट एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ तथा रोड के किनारे खाद्य सामग्री के लगे हुए ठेलों के द्वारा भी दोना प्लेट फेंक कर गन्दगी फैलायी जा रही पायी गयी। इसके अतिरिक्त बारात घरों द्वारा भी सड़क के किनारे काफी गन्दगी फैलायी जाती मिली। इसके साथ ही सड़कों पर पशु भी विचरण करते हुए पाये गये। जिसके कारण जन सामान्य को काफी नुकसान पहंुच रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.