बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जीडीए हर जोन में बनाएगा, मॉडल रोड

गाज़ियाबाद! विकास प्राधिकरण की प्रत्येक ज़ोन में एक मॉडल रोड बनाने की योजना है और रोड बनाने पर इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा। जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कई चरणों में काम होगा। पहले मार्किंग करके सड़कों के दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित की जाएगी। फिर सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ बनाने और सेंट्रल वर्ज विकसित करने का कार्य किया जाएगा।


मॉडल रोड के लिए चुनी हैं ये सड़कें 
आपको बता दें कि जीडीए का विकास क्षेत्र आठ जोन में बांट है। राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआइपी से केडीपी सोसायटी, शालीमार गार्डन से शहीद मेजर मोहित शर्मा मार्ग, गोविदपुरम चौकी से मधुबन-बापूधाम मार्ग, प्रताप विहार सेक्टर-12 के एच से जे-ब्लॉक तक जाने का रास्ता, एनएच-नौ से क्रॉसिग रिपब्लिक को जोड़ने वाली सड़क, कनावनी पुलिया से एनएच-नौ तक सीआइएसएफ रोड, जीटी रोड पर बीकानेर से करण गेट पुलिस चौकी और कोयल एंक्लेव मेन रोड को मॉडल रोड बनाने के लिए चयनित किया गया था।


वायु प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई निगरानी कमेटी के आदेश से एनसीआर में निर्माण कार्यो पर रोक लगने के कारण इस योजना का काम शुरू नहीं हो सका था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...