रविवार, 22 दिसंबर 2019

जनता में दिखा अति उत्साहः मोदी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भारतीय जानता पार्टी द्वारा रामलीला मैदान में विशाल धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। इस मौके दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने मंच पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने कच्ची कॉलोनियों को पक्की करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद पत्र दिया है। इस पत्र पर 11 लाख लोगों के दस्तखत हैं। इस मौके पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को आधुनिक लौहपुरुष बताया।
जानकारी के मुताबिक, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों की तरफ से पीएम मोदी को सांकेतिक धन्यवाद दिया गया है। साथ ही पीएम को 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर वाले पेपर्स भी दिए गए। पेपर्स लाल पोटली में बांधकर दिए गए हैं। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है तो एक बड़ी चिंता हट जाती है। ऐसे में उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं। मोदी ने कहा कि आपके उत्साह में देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढ़ाई जाती थीं, बुलडोजर का पहिया कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए इन लोगों ने ईमानदारी कभी नहीं दिखाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...