गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

'जली' हुई रेप पीड़िता, किलोमीटर पैदल चली

उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर गांव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की घटना में नया खुलासा हुआ है। 90 प्रतिशित जल चुकी पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक पैदल चली और मदद की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर काम कर रहे व्यक्ति से पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई थी! गंभीर रूप से जल चुकी महिला ने ग्रामीण के फोन से खुद 112 पर कॉल किया और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पीआरवी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 3 साल की पीड़िता ने इसी साल मार्च में दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था! जिन तीन लोगों को पहले पकड़ा गया था, उनमें एक वह भी शामिल है, जिसके खिलाफ पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज करवाया था! पुलिस के मुताबिक वह फरार था! उन्नाव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विक्रम वीर ने बताया, 'हमें सुबह सूचना मिली थी! उसने आरोपियों के नाम बता दिए हैं! इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है! तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है! हम बाकी के दो लोगों को तलाश कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जलाने के मामले में हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी व रेप के आरोपित शिवम द्विवेदी और शुभम द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है! दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करचे हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया था! वहीं, फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवम द्विवेदी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है! मामले के सारे आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं! वहीं, पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष उसपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था! इसी के चलते आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...