जेनेवा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर परमाणु युद्ध की धमकी दी है। जेनेवा में पहले अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी (ग्लोबल रिफ्यूजी) फोरम की बैठक में बोलते हुए इमरान ने भारत के नागरिकता बिल को दक्षिण एशिया का बड़ा शरणार्थी संकट बताया। इमरान ने कहा कि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय तनाव बढ़ा, बल्कि इससे 2 परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों में टकराव भी हो सकता था। इमरान के बयान पर विदेश मंत्रालय ने इसे भारत के आंतरिक मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उछालने की पुरानी आदत बताया है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान ने भारत के नागरिकता कानून का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का फैसला भेदभाव भरा है।
इस फैसले से पूरे दक्षिण एशिया में शरणार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर इमरान ने एक बार फिर कश्मीर राग भी दोहराया। उन्होंने कहा कि दुनिया को अब कश्मीर के हालात पर ध्यान देना चाहिए। इमरान के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ”पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारत के आंतरिक मुद्दों पर गैर-जरूरी बयानबाजी के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सारी दुनिया यह जानती है कि पिछले 72 साल में पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया है, जिससे वे भारत में शरण लेने को मजबूर हुए हैं। पाकिस्तान को धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पहल करनी चाहिए, ताकि वे सम्मान से रह सकें।”
भारत के मुस्लिम शरणार्थियों को नहीं देंगे जगह : पाक
भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक और बड़ा बयान दिया है। पाक प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत में नागरिकता कानून के कारण अगर बहुत से मुसलमान देश छोडऩे को मजबूर होते हैं तो पाकिस्तान उन्हें शरण नहीं देगा। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत में लागू किए गए नागरिकता कानून के कारण लाखों मुस्लिमों को भारत छोडऩा पड़ेगा और इससे पूरी दुनिया में शरणार्थियों की समस्या पैदा होगी। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के चलते भारत से बाहर होने वाले मुसलमानों को पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई जगह नहीं मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.