मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 16 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 दिसंबर को सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए जारी किया है। मंगलवार को भी सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए हुए थे। तापमान में दो से तीन डिप्लोमा की कमी दर्ज की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...