नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में इंदर एनक्लेव में रविवार (22 दिसंबर) की देर रात करीब 12:30 बजे कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई। इस घटना में 9 लोग जिंदा जल गए। वहीं, 10 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि 4 मंजिला इस इमारत के निचले हिस्से में कपड़े का गोदाम है, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सभी घायलों को संजय गांधी व अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बतादें, आग इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इसकी वजह से एक सिलेंडर भी फट गया। हादसे के वक्त काफी लोग ऊपरी मंजिलों में सो रहे थे। आग व धुएं के चलते उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि महज 15 दिन में दिल्ली में आगजनी का यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पहले 7 दिसंबर को अनाज मंडी इलाके स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 44 मजदूर जिंदा जल गए थे। पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.