बुधवार, 18 दिसंबर 2019

गाजियाबाद डीएम योजनाओं के प्रति समर्थित

मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में शिविर किया गया आयोजित, निरस्त किए गए प्रकरणों पर किया गया पुनर्विचार


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 11 निरस्त किए गए प्रकरणों पर पुनर्विचार को भेजने की कार्यवाही


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 88 प्रकरण ओरिएंटल बैंक के द्वारा निरस्त किए जाने की जांच करने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंप आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित प्रकरणों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के 88 प्रकरण जो निरस्त किए गए थे उनके संबंध में अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई, जिसमें पाया गया कि निरस्त किए गए 88 प्रकरण में 11 दावों में पुनर्विचार करते हुए इस योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है जिसके अंतर्गत मोदीनगर के 8 प्रकरण, लोनी का एक एवं सदर तहसील के 2 प्रकरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पुनर्विचार करने के उद्देश्य ओरिएंटल बैंक को भेजने की सिफारिश की गई है ताकि इन लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...