मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

एसएसपी-चेयरमैन ने किया क्षेत्र का दौरा

एसएसपी मुजफ्फरनगर ने पुरकाजी चेयरमैन के साथ किया बॉर्डर और पुरकाजी का दौरा, योगी सरकार में होने जा रहा



पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश पर पुरकाजी नगर पंचायत यू पी बॉर्डर से लेकर पुरकाजी में आने- जाने वाले सभी मार्गों पर सबसे हाईटेक कैमरे लगाने जा रही है। एसएसपी अभिषेक कुमार ने ज़हीर फ़ारूक़ी के साथ बॉर्डर से लेकर पुरकाज़ी तक हाईटेक कैमरे लगाने की जगह चिन्हित की। उत्तराखंड से यू पी बॉर्डर होते हुए मुजफ्फरनगर और पुरकाजी में आने- जाने वाली हर गाड़ी यहां तक की मोटरसाइकिल का नम्बर कैमरो में कैद हो जाएगा। सन्दिग्ध वाहन अगले पॉइंट तक जा भी नही पायेगा और वहां उस नम्बर के लिए एलर्ट जारी हो जायेगा। हाईटेक बनने मे नगर पंचायत पुरकाजी अब तक का सबसे लम्बा छक्का मारने जा रही है। एसएसपी ने पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकि नम्बर प्लेट रीडर कैमरो को देखा। बताया जा रहा हैं कि धमात गंगनहर पटरी तक लगाए हाईटेक कैमरे लगाए जा सकते हैं। गौरतलब हैं कि पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए कैमरो ने कई मौके पर प्रशासन की बडी मदद की है। अब एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में पुरकाजी बनेगा पूरे देश के लिए एक नज़ीर।ततण


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वि...