एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
जसवन्त कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी। सिंगाही थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम ने लोगों को एनआरसी और सीएए से संबधित जानकारी देकर शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई।
थाना परिसर में एसडीएम निघासन ओपी गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र व कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाया गया और क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों से उनके क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। लोगों से अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक मे ओपी गुप्ता ने एन आर सी/सी ए बी के विरोध मे चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस संबंध में बैठक में आए सभी संभ्रांत व्यक्तियों से बात चीत की और कहा कि यह एन आर सी किसी भी धर्म अथवा जाति विशेष के विरुद्ध नहीं है। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है और इसमें कोई भी कार्य बाही बिना किसी जांच पड़ताल के नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष अजय कुमार रॉय ने शासन स्तर से भेजे गए पंपलेट ग्राम प्रधान व पीस कमेटी में सभी लोगों को वितरित किए।जिसमें एनआरसी/सीए बी के बारे में जो लोगों में भ्रम है उसे दूर करने के लिए पूरी जानकारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.