गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। महानिदेशक विदेशी व्यापार भारत सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गाजियाबाद के सभाकक्ष में एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डीजीएफटी के अधिकारियों के साथ श्री वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग एवं जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों श्री बृजेश चौधरी, श्री् अरुण शर्मा, श्री मनोज कुमार श्री राजीव अरोड़ा श्री जितेंद्र त्यागी श्री मुकेश कुमार गुप्ता , श्री सुनील दत्त शर्मा, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री साकेत अग्रवाल तथा जनपद की निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में डीजीएफटी , भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा निर्यातक इकाइयों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ में उपायुक्त उद्योग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं निर्यातक इकाइयों को प्रदेश स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। उक्त बैठक में उपस्थित निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्यात संबंधी कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया डीजीएफटी भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों से अवगत कराते हुए उक्त समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं द्वारा अनुरोध किया गया कि निर्यातक इकाइयों के संबंध में लाभ एवं सुविधाओं संबंधी बैठक कम से कम 2 माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए। उक्त पर डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा 2 माह में एक बैठक कराए जाने का आश्वासन दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...