बुधवार, 18 दिसंबर 2019

एक महिला का आरोप,35 ने किया रेप

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथ 35 लोगों ने रेप किया! महिला ने बरेली के एसपी (क्राइम) के पास शिकायत की कि पहले 5 लोगों ने उनके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए! इसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को रेप के लिए भेजा! रेप की घटनाएं करीब एक साल तक चलती रही! 


बरेली के एसपी (क्राइम) रमेश कुमार भारतीय ने कैंट थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं! पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके दफ्तर आकर एक महिला ने गंभीर अपराध की शिकायत की है! महिला अपने पति और बच्चों के साथ शिकायत देने के लिए आई थींं!


महिला के पति मजदूरी करते हैं! महिला का कहना है कि कुछ दबंगों से सबसे पहले उनका रेप किया! वे लोग पानी पीने के बहाने से घर में घुसे थे! महिला ने कहा कि रेप की घटनाओं के दौरान कई बार वह बेहोश हो जाती थीं! वह चिल्ला न पाए, इसलिए उनके मुंह पर कपड़े बांध दिए जाते थे! इस दौरान कई बार उन्हें शराब भी पिलाई गई!


महिला ने कुछ आरोपियों के नाम बताए हैं, जबकि अन्य लोगों को चेहरा देखकर पहचान लेने की बात कही है!आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि वह अगर किसी को घटना के बारे में बताई तो पति और बच्चों को मार देंगे! आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे! अब महिला का परिवार डर से गांव से पलायन कर गया है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...