छह सूत्रीय मांगों को लेकर ईंट निर्माता समिति का प्रदर्शन
श्री राम मिश्रा
कुशीनगर! मंगलवार को ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में डीएम को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। समिति के अध्यक्ष छेदी राव व महामंत्री विरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सदस्यों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए। कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 जून 2017 को निर्देश दिया था कि बिना सहमति लिए संचालित ईंट-भट्ठों को तुरंत बंद कराया जाए। इसके बावजूद भी कसया, पटहेरवा क्षेत्र में बिना अनुमति के ईंट भट्ठा चल रहे हैं।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद कराया जाए। अजीमुल्लाह अंसारी, रिजवान खान, रविद्र कुशवाहा, राजेश कुमार, दुर्गेश गुप्ता, गुड्डू शुक्ल, सुरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.