अश्विनी उपाध्याय
गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों को चोरी के 149 जल निगम के सरकारी पाइप कीमत करीब 12 लाख रुपए एवं हथियारों सहित किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद महोदय द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक विजयनगर श्री नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 26/12/2019 को थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर SI श्री मुनेश सिंह द्वारा तिगरी गोल चक्कर के पास दो व्यक्तियों को 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर तिगरी गोल चक्कर गोदाम से चोरी गए 500 सरकारी पाइप जल निगम मैं से 149 पाइप वेब सिटी बिजली घर के पास खुले मैदान से बरामद किए गए इस संबंध में बादी प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन रावत द्वारा थाना विजयनगर पर मु.अ. सं.1283/19 धारा 380 IPC पंजीकृत कराया गया था
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त विवेक ने बताया की मैंने व मेरे अन्य 3 साथियों रिजवान दिनेश पंकज ने मिलकर जो मेवात हरियाणा एवं पंजाब मैं रहते हैं चोरी करते थे जिसमें रिजवान दिनेश और मैं चोरी करके वेव सिटी बिजली घर के पास खाली पड़े मैदान में गोदाम बना रखा था वहीं पर डाल देते थे और बाद में फर्जी कागज बनाकर भाड़े की गाड़ियों में लदवा कर पंकज गोयल को पंजाब मोहाली में बेच देते थे अब तक हमारे द्वारा करीब 700 सरकारी पाइप चोरी कर बेच दिए गए हैं और इन पाइपों को हम आज या कल में फर्जी बिल बनाकर बेचने की फिराक में थे कि आपके द्वारा पकड़ लिए गए।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1- 149 डीआई पाइप सरकारी जल निगम संबंधित मु.अ.सं.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजयनगर गाजियाबाद (कीमत करीब 12 लाख रुपए)
2-02 चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1- विवेक कुमार पुत्र शिव शंकर मथुरिया निवासी HN 4 महाराणा विहार नियर भारत पैट्रोल पंप थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- दिनेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी छीजारसी थाना बिसरख मूल पता - कान्हा पुर थाना मछली शहर जौनपुर
आपराधिक इतिहास
1- मु.अ.स.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- मु.अ.स.1284/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (विवेक)
3-मु.अ.स.1285/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (दिनेश)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO श्री नागेंद्र चौबे 2-SI श्री मुन्नेश सिंह 3-SI श्री राजू तिवारी
4-HC अरुण कुमार 5-HC रामपाल सिंह
6-C विशाल राठी 7-C सचिन उज्जवल 8-C गुड्डू सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.