मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

दो लड़कियों के मर्डर से थर्राया 'रायपुर'

रायपुर। मंगलवार की दोपहर राजधानी दो लड़कियों के मर्डर से थर्रा उठा। मामला टिकरापारा के गोदवारी नगर का इलाका है। दोनो युवतियां आपस में सहेली है जो गोदावरी नगर में एक किराये के मकान में रहती थी। हालांकि सूचना है कि एक लड़की का नाम मनीषा है, जो नर्सिंग की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती उसकी दोस्त है और कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी।


जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है। दोनों युवतियां अपने घर पर थी उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने घर में घूसकर दोनों लड़कियों पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस हमले के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी। खुद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया।


मकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों युवतियों की मौत हो गयी। मनीषा के बारे में मालूम चला है कि वो रायगढ़ की रहने वाली थी, और तीन-चार साल से रायपुर में ही रह रही थी। वो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।


 



 
पूरा मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं आला अधिकारी इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही  है। युवतियों पर जिस हैवानियत के साथ हमला किया गया है, उसे देखकर तो यही मालूम चल रहा है कि पूरा मामला बदले की कार्रवाई के तहत किया गया है।


हमला ऐसा किया गया था, मानों हत्यारा किसी कीमत पर युवतियों को बचने नहीं देना चाहता था। युवती के गले, चेहरे, सीने और पेट में भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...