आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी! कोतवाली मोहम्मदी इलाके के ग्राम खजुरिया में आज प्रात: पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पति को गोली से मारकर हत्या कर दी , दिन दहाडे इस दुस्साहसिक हत्याकांड के बाद हत्यारोपी आराम से फरार हो गये!
घटना के बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आनन-फानन मे नवागंतुक पुलिस छेत्राधिकारी सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचकर घटना की जाँच करने मे डट गया है!
स्वयं सीओ मोहम्मदी इस घटना को ले कर मृतक के परिजनो व अन्य लोगो से गहन जानकारियां ले कर, हत्यारों की अतिशीध्र गिरफ्तारी को ले कर कटिवद्ध प्रतीत हो रहे हैं!
प्रधान पति की हत्या से ग्रामीण में गुस्सा, प्रधान पति की हत्या के बाद प्रधान समर्थक ग्रामीणो मे भयंकर आक्रोश की जानकारी मिल रही है! जिसे देखने हुये गांव मे पुलिस तैनात करदी गयी है! कल जानी थी प्रधान के लडके की बारात और आज हत्यारो ने कत्ल कर दिया!
जानकारी के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली के खजुरिया गांव का है, जहां मौजूदा प्रधान साबीरा के पति मोहम्मद इलियास जो अपने चचेरे भाई समीम के साथ अपने बेटे की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए मोहम्मदी आ रहे थे! तभी रास्ता मे बैला तुरसिया गाँव के पास चार पहिया वाहन में पहले से ही घात लगाए बैठे दबंगों ने पहले इलियास की बाइक मे टक्कर मार दी! टक्कर लगने से दोनों वहीं गिर पड़े! मौका देखते ही दबंग हत्यारों ने प्रधान पति व उसके चचेरे भाई पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी! प्रधान पति को गोली लगते ही मौके पर ही मौत हो गई जबकि चचेरा भाई शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया! सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेते हुए, पीएम के लिए भिजवा दिया! जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है! पुलिस उन दबंगों की तलाश कर रही है! इस घटना के बाद से ग्रामीणो मे भय व्याप्त है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.