रविवार, 1 दिसंबर 2019

दशरथ-कौशल्या विवाह पर उमड़ी भीड़

दशरथ कौशल्या विवाह प्रसंग पर उमड़ी भक्तों की भीड़


साई धाम में चार दिन से कथा वाचक अखिलेश जी महाराज के मुखार बिन्दु से बरस रही ज्ञानामृत का रसपान करने एकत्रित हो रहे नर नारी


कौशांबी! साईं महोत्सव आयोजन समिति मंझनपुर कौशांबी द्वारा श्री राम जन्म कथा दशरथ कौशल्या विवाह प्रसंग पर कीर्तन भजन प्रवचन का आयोजन साईं धाम में किया गया है!


साईधाम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है! रविवार को प्रवचन का चौथा दिन है! आयोजन के कथावाचक अखिलेश जी महाराज ने दशरथ कौशल्या विवाह का प्रसंग छेड़ दिया! पुत्रयज्ञ और श्रीराम जन्म की कथा को आगे बढ़ाते हुए, अपने मुखारविंद से कथा वाचक अखिलेश जी महाराज ने राम-कथा, ज्ञान-यज्ञ का ज्ञान अमृत भक्तों को पिलाते हुए, लोगों का मन मोह लिया है! इस मौके पर एडवोकेट केडी द्विवेदी सुशीला द्विवेदी, महेश लाल श्रीवास्तव, गोरखनाथ शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, कैलाश बिहारी श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, अमरीश मिश्रा, गोलू, मुन्ना, विपलव समेत हजारों लोग कार्यक्रम में प्रतिदिन पधार रहे हैं!


सुशील केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...