शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

दबंग 3 से डेब्यू कर रही है सई

मुंबई। ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई सलमान खान स्टारर दबंग 3 से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों में सलमान और सई की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया और फैन्स को अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। सई भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। क्या आप जानते हैं कि जब सई को सलमान के साथ दबंग 3 ऑफर हुई तो उनका क्या रिऐक्शन था? सई ने बताया कि वह खुशी के मारे शीशे के सामने उछलने लगीं और फिल्म के पहले पार्ट के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर डांस करने लगीं। उन्हें खुशी से नाचते देख उनके भाई ने उनसे वजह पूछी तो वह भी जानकर खुश हुआ।
सई इस बात से भी काफी खुश हैं कि फैन्स को सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लग रही है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें फैन्स के मेसेज और विडियो मिलते रहते हैं जिनमें सब उनकी और सलमान की केमिस्ट्री की तारीफ करते हैं। दबंग 3 के जरिए साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी बॉलिवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में वह विलन के रोल में दिखेंगे। वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, महेश मांजरेकर और अन्य कलाकार भी होंगे। यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...