रविवार, 1 दिसंबर 2019

बिना लाइसेंस चल रही,90 सिक्योरिटी एजेंसी

बिना लाइसेंस के चल रही 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां रडार पर
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। जनपद में चल रही करीब 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों में से 90 अपंजीकृत हैं। बिना लाइसेंस के ये एजेंसियां चल रही है। इन एजेंसियों के संचालकों को शनिवार को पुलिस लाइन में एक बैठक कर एजेंसी का पंजीकरण कराने के लिए पुलिस ने निर्देश दिया है। ऐसा न होने पर इन सिक्योरिटी एजेंसियों पर ताला भी पड़ सकता है। इन एजेंसियों के पुलिस के रडार पर आने के बाद खलबली मच गई है। 
एएसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार को पुलिस लाइन में जिले में कार्यरत 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के बारे में जानकारी करना था लेकिन इस बैठक में करीब 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया। इसकी वजह इन एजेंसियों का पंजीकरण न होना है। एएसपी ने बताया कि एजेंसियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर जल्द ही संचालकों ने एजेंसियों के पंजीकरण नहीं करवाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक एजेंसी का पंजीकरण होना जरूरी है। इसके अलावा वहां पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। जिससे की कर्मचारियाें के बारे में जानकारी हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों के पास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, लाइसेंस का नवीनीकरण होना चाहिए। दो दिसंबर को इस संबंध में एडीजी बरेली अविनाश चंद्र द्वारा बरेली में एक बैठक भी एजेंसियों के संचालकों के साथ की जाएगी!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...