कर्मनाशा नदी पर बना पुल मात्र 10 सालों में धराशाई
बिहार से चंदौली के रास्ते ओवरलोड ट्रकों का कारनामा
प्रखर चंदौली। उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बना 450 करोड़ का पुल मात्र 10 सालों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उसके पिलर के पाए क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने अब उस पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। एनएच-2 पर स्थित पुल के टूटने से यूपी से बिहार जाने के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के शहरों की तरफ जाने वाले वाहनों के आवागमन की समस्या हो गई है। वहीं, पुल के टूटने को लेकर जिला प्रशासन जहां जांच की बात कह रहा है, तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ओवरलोडिंग की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है। फिलहाल पुलिस ने पुल टूटने की खबर मिलते ही दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही रोक दी है। बतादें कि
450 करोड़ रुपए की लागत से बने इस पुल का निर्माण 2003 में शुरू हुआ था। करीब 6 साल बाद साल 2009 में इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण के कारण मात्र 10 साल में इस पुल का गर्डर टूट गया है। यह घटना शनिवार के अलसुबह की है, जब तेज आवाज के साथ पुल के बीच का पिलर का विंग टूट गया। इस कारण पुल का बीच का हिस्सा बैठ गया। वहीं, अगल-बगल वाले पिलर में भी दरारें आ गईं हैं। वाहनों के चक्के थमने से एनएच-2 पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश दिए हैं। लेकिन अब तक सिर्फ छोटी गाड़ियों के लिए ही पुराने पुल से रास्ता बनाया जा सका है । जबकि बड़ी गाड़ियों का जाम लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में चंदौली के जिला अधिकारी नवनीत सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं । तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि ओवरलोडिंग के कारण यह समस्या हुई है। एनएचएआई के अधिकारी योगेश गढ़वाल ने घटना को लेकर बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से पिलर का विंग टूटा है। आपको बता दें कि कर्मनाशा नदी पर बने इस पुल से रोजाना सैकड़ों वाहन यूपी से बिहार और उत्तर भारत के अन्य शहरों के लिए गुजरते हैं। इस पुल के बंद होने से पूर्वांचल इलाके में बालू की सप्लाई के ठप होने का अंदेशा है। बता दें कि इस पुल के माध्यम से बिहार के कर्मनाशा से अवैध रूप से बालू लगातार पूर्वांचल के कई जनपदों में पहुंचता रहा है । अब इस घटना के बाद भले ही जिलाधिकारी चंदौली अब इस मामले में जांच कराने की बात कर रहे हो लेकिन अगर समय रहते इस पर कदम उठाया गया होता तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.