मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बीमार पड़ गए हैं। उन्हें स्वजनों ने बुधवार की सुबह मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिस कारण उसमें पस पड़ गई। पैर में दर्द बना कारण
पैर में अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें उपचार दिलाया गया, लेकिन हालत सही नहीं होने के चलते उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पैर की चोट के साथ शुगर (डायबिटीज) की बीमारी है। चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखकर उपचार कराने की सलाह दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीमार पड़ने के कारण भाकियू कार्यकर्ता और समर्थक दुआएं कर रहे हैं। वहीं मेरठ में डॉक्टरों ने उनका उपचार भी शुरू कर दिया है।
श्रीराम उपाध्याय निर्भय पुत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.