रविवार, 8 दिसंबर 2019

बेकरी में लगी आग ने 31 की जान ली

रायपुर। दिल्ली के संकरे इलाके की बेकरी में लगी आग ने 31 लोगों की जान ले ली। 50 लोगों को बचाया जा चुका है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। संकरे व रिहायशी इलाके में बनी बेकरी की आग ने अन्य शहरों के रिहायशी इलाकों में बने कारखानों,व संकरे इलाकों में चल रहे कारखानों के लिए फिर एक बार खतरे की घंटी बजाई है। ऐसा नहीं है कि छोटे शहरों में संकरे इलाकों में आगजनी से कभी मौत नहीं हुई है। रायपुर शहर में भी सकरे इलाके में बने एक होटल में लगी आग ने कई लोगों की जान ले ली थी। तब सारा प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जगा था और तत्काल ऐसे होटलों/कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरू हुआ था जो कुछ दिन की खानापूर्ति के बाद बंद हो गया। आज भी राजधानी रायपुर के संकरे इलाकों में कारखाने चल रहे हैं जो कभी भी किसी भी समय मौत की घण्टी बजा सकते हैं। दिल्ली की आगजनी की घटना सारे देश के शहरों के लिए खतरे का अलार्म है। समय रहते अगर नहीं जागे तो ऐसी दुर्घटना गंभीर दुष्परिणाम दे सकती है,जिस पर रोने और अलावा कुछ नही किया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...