बुधवार, 4 दिसंबर 2019

बढ़ते महिला अपराध से 'ममता' बेहद चिंतित

कोलकाता! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सुश्री बनर्जी ने राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में उचित कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई घटना न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी थाने में यदि इस संबंध में शिकायत आती है तो बिना किसी तकनीकी छानबीन के शिकायत दर्ज की जाये। उन्होंने अधिकारियों को साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद उल मुस्लिमीन की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...