एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने किया दनकौर के चीती में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने दनकौर के चीती मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिलाधिकारी ने विधालय के बच्चों और अध्यापकों से बात कर उनसे उनकी जरूरतों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। अध्यापक और बच्चों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं और जरूरतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए, आवासीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.