शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

बाल संरक्षण आयोग मे किया जागरूक

नरेंद्र जगते 


प्रतापपुर! नगर के शासकीय कन्या उमावि प्रतापपुर में बाल संरक्षण आयोग सूरजपुर के तत्वाधान में बाल संरक्षण और अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार  बाल संरक्षण आयोग ,सूरजपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग और पुलिस थाना प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान मर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती  एम.एम. तिग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री जनार्दन सिंह ने विभाग के स्वागत के साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश मे कानून का शासन है! और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और बचाव के लिए भी बहुत से कानून और उपाय किए गए हैं जिसे आप सभी को जानना आवश्यक है।


कार्यक्रम के  अतिथि और मुख्य  वक्त जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सूरजपुर श्री मनोज जायसवाल ने संबोधित करते हुए उन्हें वन स्टॉप सेंटर (सखी) बाल सुरक्षा अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, गुड टच-बेड टच, पास्को एक्ट,  मानव व्यापार, शारीरिक सजा, जातीय भेदभाव, बच्चों की बलि, निःशक्त बच्चे, एड्स, दत्तक ग्रहण कानून तथा राज्य / बाल संरक्षण संरक्षण समिति के कार्य और उसके नंबर आदि की विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके स्वयं, परिचित या समाज मे किसी बाल लड़के-लड़की के प्रति किसी भी प्रकार का अपराध और शोषण होता दिखे तो आप उक्त नंबर पर जानकारी/शिकायत मार सकती हैं! शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। 


कार्यक्रम को थाना प्रभारी प्रतापपुर के पी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आप हर वक्त सजग रहें और विपरीत परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने से न चुकेंन। उन्होंने थाने का दूरभाष नंबर भी छात्राओं को दिया। इनके अतिरिक्त सखी सेंटर की सबरीन फातिमा , आयोग के सदस्य और परामर्शदाता  जैनेंद्र दुबे,कार्तिक मजूमदार, सोनू गुप्ता और पवन धीवर तथा वरिष्ठ पुलिस संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।


  इस अवसर पर आयोग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की विजेता छात्राओं को हैंडबुक और पेन देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर शाला परिवार से  के.बी.यादव, आशीष पटेल, निकोलस एक्का, रोशन एक्का,सुजीत कुमार मौर्य,  श्वेता सिंह,  सुन्दरवती यादव, भावना वर्मा, अंजली दुबे, ऋतु वर्मा,  सरिता त्रिपाठी, शशि पाठक, अंजना कुजूर, निहारिका शर्मा, ज्योति सिंह, ब्रिजिट एक्का आदि उपस्थित थे।
 प्राचार्य श्रीमती तिग्गा ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका आभार व्यक्त किया।


नरेंद्र जगते 
प्रतापपुर : नगर के शासकीय कन्या उमावि प्रतापपुर में बाल संरक्षण आयोग सूरजपुर के तत्वाधान में बाल संरक्षण और अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार  बाल संरक्षण आयोग ,सूरजपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग और पुलिस थाना प्रतापपुर के संयुक्त तत्वाधान मर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती  एम.एम. तिग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी  श्री जनार्दन सिंह ने विभाग के स्वागत के साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि देश मे कानून का शासन है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के संरक्षण और बचाव के लिए भी बहुत से कानून और उपाय किए गए हैं जिसे आप सभी को जानना आवश्यक है।


 


कार्यक्रम के  अतिथि और मुख्य  वक्त जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सूरजपुर श्री मनोज जायसवाल ने संबोधित करते हुए उन्हें वन स्टॉप सेंटर (सखी) बाल सुरक्षा अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, गुड टच-बेड टच, पास्को एक्ट,  मानव व्यापार, शारीरिक सजा, जातीय भेदभाव, बच्चों की बलि, निःशक्त बच्चे, एड्स, दत्तक ग्रहण कानून तथा राज्य / बाल संरक्षण संरक्षण समिति के कार्य और उसके नंबर आदि की विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके स्वयं, परिचित या समाज मे किसी बाल लड़के-लड़की के प्रति किसी भी प्रकार का अपराध और शोषण होता दिखे तो आप उक्त नंबर पर जानकारी/शिकायत मार सकती हैं; शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। 


 


कार्यक्रम को थाना प्रभारी प्रतापपुर के पी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आप हर वक्त सजग रहें और विपरीत परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने से न चुकेंन। उन्होंने थाने का दूरभाष नंबर भी छात्राओं को दिया। इनके अतिरिक्त सखी सेंटर की सबरीन फातिमा , आयोग के सदस्य और परामर्शदाता  जैनेंद्र दुबे,कार्तिक मजूमदार, सोनू गुप्ता और पवन धीवर तथा वरिष्ठ पुलिस संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।


  इस अवसर पर आयोग द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की विजेता छात्राओं को हैंडबुक और पेन देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर शाला परिवार से  के.बी.यादव, आशीष पटेल, निकोलस एक्का, रोशन एक्का,सुजीत कुमार मौर्य,  श्वेता सिंह,  सुन्दरवती यादव, भावना वर्मा, अंजली दुबे, ऋतु वर्मा,  सरिता त्रिपाठी, शशि पाठक, अंजना कुजूर, निहारिका शर्मा, ज्योति सिंह, ब्रिजिट एक्का आदि उपस्थित थे।
 प्राचार्य श्रीमती तिग्गा ने कार्यक्रम में उपस्थित सबका आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...