राजगढ़। सोलन और सिरमौर जिले की सीमा पर यशवंतनगर पुलिस ने एक बाबा से लाखों रुपये कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाबा से 8.99 लाख रुपये की करंसी पकड़ी। बाबा के वाहन से मिली नकदी के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है। जानकारी के अनुसार बाबा अपने सेवादारों के साथ एक वाहन (डीजे12डीएस-2314) में चायल से लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि बाबा राशि लेकर गुजरात जा रहा था।
यशवंतनगर पुलिस चौकी की टीम ने गिरिपुल में लगाए नाके के दौरान वाहन रोका। तलाशी के दौरान बाबा के कब्जे से हजारों रुपये की गड्डियां बरामद की। सामान चेक किया, तो उन्हें उसमें रुपयों की गड्डियां भी बरामद हुईं। इसका बाबा और उसके सेवादार को दस्तावेज अथवा अन्य कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। गाड़ी को शंकर भारती (35) निवासी तहसील अभरा जिला कच्छ गुजरात चला रहा था। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। इस पर देर रात ही पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया यशवंत नगर पुलिस ने बाबा से 8,99,991 रुपये बरामद किये है। बाबा और उसके सेवादार इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.