अयोध्या को सौगात देने की तैयारी में यूपी सरकार, हो सकता है सीमा विस्तार
अयोध्या! प्रदेश कैबिनेट की बैठक 9 दिसंबर को हो सकती है। इसमें अयोध्या नगर निगम के सीमा विस्तार को मंजूरी मिल सकती है।
ऐसी संभावना है कि कैबिनेट बैठक इस बार मंगलवार के बजाय सोमवार को होगी। इसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम का विस्तार कर उसमें 41 गांवों को शामिल करने का है।अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस प्रस्ताव को काफी अहम माना जा रहा है। मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन भी सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में दी जा सकती है।
इसके अलावा प्रदेश में 16 नई नगर पंचायतें बनाने और 4 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार करने को मंजूरी मिल सकती है। निवेशकों की सुविधा के लिए नियमावली के अनुसार वित्तीय प्रोत्साहन देने पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए पथ विक्रेता नियमावली भी आ सकती है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.