रविवार, 22 दिसंबर 2019

अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 5 की मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट मे ड़ेडघाराट के समीप एक हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  हादसा रात के वक्त हुआ, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। रविवार सुबह जब एक स्थानीय व्यक्ति घास काटने के लिए गया था तो उसने ही सबसे पहले हादसे की शिकार कार को देखा, इसके बाद पुलिस को सुबह 9:45 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली। मरने वालों की पहचान विपुल (24) पुत्र मनोज शर्मा गांव गरी कोटाह पंचकूला हरियाणा (चालक), हुसैन पाल 39 पुत्र पिरदिया सिंह मीरपुर ब्लॉक रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, राहुल खान (22) पुत्र बाबू राम निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, सचिन (23) पुत्र राजेश कुमार निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा व महावीर (26) पुत्र सुमेर चंद निवासी रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है।


सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भयंकर हादसे में कार में सवार पांचों ही लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस( Police)ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पांचों हरियाणा के रायपुर रानी के रहने वाले थे। कार पंचकूला में रजिस्टर्ड(HR 03T-534) थी, यह सभी लोग शनिवार को शिमला के लिए घर से निकले थे। मामले की पुष्टि एएसपी  डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पांचों शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवा दिया गया है। शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...