मुंबई! महाराष्ट्र का सियासी घमासान अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि शिवसेना में बगावत शुरू हो गई है। मुंबई के धारावी में लगभग 400 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इतने शिवसैनिकों के एक साथ पार्टी छोड़ देना शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बीजेपी में शामिल होने वाले यह कार्यकर्ता महाराष्ट्र में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार से नाराज हैं। उनका आरोप है कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी और भ्रष्ट दलों के साथ हाथ मिला लिया है। शिवसेना के पूर्व कार्यकर्ता रमेश नाडार ने बताया कि हम सब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना पर सिर्फ सरकार बनाने के लिए महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है।
नाडार ने कहा कि पिछले सात साल से वे एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे। चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगे थे लेकिन अब वे उनसे कैसे चेहरा मिला पाएंगे जिनसे उन्होंने ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट मांगे थे। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनायी है। तीन दलों सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति दी जिसके बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.