रविवार, 15 दिसंबर 2019

2000 के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार

दो हजार के 37 जाली नोटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


 कुशीनगर!  कुशीनगर जनपद के बाजारो में जाली नोटो को चलाने के मकसद से पड़ोसी प्रान्त बिहार के मधुबनी से एक तस्कर द्वारा दो हजार के 37 जाली नोट लेकर आ रहे युवक को खडडा व स्वाट टीम की पुलिस ने सौहरौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जिले में अपराध एवं  अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को खड्डा थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने जरिए मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर पहुंच गये। मौके से 38 वर्षीय अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह निवासी नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल चौहत्तर हजार रुपया बरामद किया गया है। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है तथा स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489बी, 489सी आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...